Friday, September 12, 2014

एक मुसकराहट

एक मुसकराहट प्यार कि,
जो पथर मै भी जान भर दे |

फास्लओ को दूर् कर के,
अंधेरो मैं रोशनी भर दे |

चलते चलते इस सफर मैं,जब हार के थक जाती हूँ,
मुश्किलों से लड के , जब नीद मैं डूब जाना चाहती हूँ,
तब एक मुसकराहट प्यार कि, सपनों कि दुनिया मैं ले जाती हैं |

आँसुओं को छुपा के, दूरियों को मिटा के,
भिछ्डे हुए दोस्तों को फिर मिला दे,
एक मुसकराहट प्यार कि, टूटे रिश्तों मैं भी जान डाल दे |

मिलती नहीं बाज़ार मैं, आती नहीं उधार पर,
बस्ती हैं हर दिल मै, एक मुसकराहट प्यार कि || 

Friday, April 25, 2014

उम्मीद की किरण


उम्मीद की किरण



कभी कभी लगता हैं, कि कही खो गयी हूँ मैं |
एक भँवर मैं डूब गयी हूँ मैं,

ना अन्दर आने का रास्ता हैं,
ना बहार जाने कि उम्मीद हैं,
एक आहट तो हैं मगर कोई तसवीर नहीं हैं,
एक रास्ता तो हैं मगर रोशनी नहीं हैं,
एक हलचल सी हुईं, मगर पीछे कोई नहीं था,
साँस तो थी, मगर चेहरा नहीं था||

ज़िंदगी कही बीत ना जाएँ उम्मीद कि इंतज़ार मैं,
कही सूरज डूब ना जाएँ, उस सुबह कि इंतज़ार मैं,
सोचती हुईं कुछ पल और रुक जाती हूँ,
अब तक इंतज़ार किया हैं, थोड़ा और थम जाती हूँ,
क्या पता इसी बहाने कुछ अधूरे ख्वाब पुरे हो जायेगे,
कुछ भिख्ररे टुकड़े फिर से जुड़ जायेगे,
एक उम्मीद कि किरण फिर से छा जायेगी,
एक अधूरी तसवीर फिर से भर जायेगी,
मंज़िले फिर आसान हो जायेगी,
ज़िन्दगी मुस्करा हम पर तरस खायेगी ||

Monday, April 21, 2014

एक अधूरी तस्वीर

एक बार कि कहानी थी,
मेरी नहीं किसी और कि परेशानी थी,
मेरे पास आयी और बोली, मुझेहो गया हैं प्यार,
हो गयी हैं उनसे आँखें चार.
मैंने पूछा कौन हैं,
तो बोली नाम नहीं, आवाज़ सुनी हैं.
दुनिया उनके साथ बसाने कि कसम ली हैं,
हमने सोचा दो दिन का बुखार हैं,
चार दिन मैं उतर जयेगा |

उम्मीद नहीं थी कि मामला इतना आगे बड़ जयेगा,
आवाज़ के साथ तसवीर भी मुझे दिखाई,
हमें दोनों कि जोड़ी खूब भाई,
आँखों मैं सागर से घेरा प्यार था,
एक अजीब सा एहसास था |

एक दिन अचानक एक ख़बर आयी,
दोनों ने एक दूसरे को ना देखने कि कसम खयी,
ना जाने उनके रिश्ते मैं क्यों दरार आयी |

आज भी कभी सोचती, तो एक कमी सि लगती,
उनका रिश्ता एक कहानी सि लगती हैं,
वोह जो कभी साथ थे, आज एक दूसरे से अनजान हैं,

ना जाने क्यों एक तसवीर रंगीन होके भी बेजान सि लगती हैं ||